Published On : Wed, Jun 28th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: कुआं बना काल , दम घुटने से 4 की मौत

मौत की वजह जहरीली गैस या करंट छिड़ी बहस , सरांडी गांव के 3 परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा , सर्वत्र शोक की लहर
Advertisement

गोंदिया: गोंदिया जिले में 2 दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश के चलते तालाब , नदी जलाशयों सहित कुओं के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
पानी खींचने के लिए घर के परिसर में स्थित कुएं में डली मोटर जलस्तर बढ़ने से कहीं खराब ना हो जाए ? मन में यही चिंता लिए गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के ग्राम सरांडी निवासी 50 वर्षीय खेमराज गिरधारी साठवने ने घर के कुएं के भीतर लगे मोटर पंप को निकालने का निश्चय किया और बुधवार 28 जून के सुबह 9:00 बजे वह कुएं में उतर गया किंतु काफी वक्त के बाद भी बाहर नहीं आने और छपाक की तेज़ आवाज़ सुनने पर सचिन भोंगड़े यह बचाव हेतु नीचे उतर गया इसी दौरान कुंए से किसी जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिसके बाद दम घुटने से वह भी भीतर जा समाया।

इसके बाद कुएं के भीतर प्रकाश भोंगाड़े उतरा और उसके पीछे-पीछे महेंद्र राऊत भी उतर गए लेकिन इनकी भी मूर्छित होकर स्थिति वैसी ही हो गई। यह देख कुंए के ऊपर जुटे ग्रामीणों के होश उड़ गए लोगों ने तुरंत तिरोड़ा पुलिस थाने को सूचित किया।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

क्या यह मामला विद्युत करंट के चलते घटित हुआ है या फिर कुएं के अंदर जहरीली गैस बनी हुई है इसे सुनिश्चित करने के लिए एक मुर्गी को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा गया जिसकी दम घुटने से तुरंत मौत हो गई। जिसपर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दरअसल कुएं के अंदर जहरीली गैस बनी हुई थी और 15 से 20 फिट भीतर प्रवेश करते ही बेहोश होकर गच खाकर गिरे होंगे जिससे 4 लोगों की मौत हो गई।

तिरोड़ा दमकल विभाग और पुलिस के सहयोग से गल डालकर कुएं के भीतर से 4 लोगों को रस्सी की मदद से निकाला गया और इलाज के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। एक ही दिन तिरोड़ा तहसील के सरांडी गांव के 3 परिवारों में मातमी सन्नाटा पसर गया है, मृतकों में एक चाचा और भतीजा बताए जाते हैं लिहाज़ा घटित हादसे के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बहरहाल दम घुटने की वजह जहरीली गैस ही है या फिर मोटर का करंट लगने से हुई है मौत ? इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है , अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद सर्वत्र शोक की लहर है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement