गोंदिया: गोंदिया जिले में 2 दिनों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश के चलते तालाब , नदी जलाशयों सहित कुओं के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
पानी खींचने के लिए घर के परिसर में स्थित कुएं में डली मोटर जलस्तर बढ़ने से कहीं खराब ना हो जाए ? मन में यही चिंता लिए गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के ग्राम सरांडी निवासी 50 वर्षीय खेमराज गिरधारी साठवने ने घर के कुएं के भीतर लगे मोटर पंप को निकालने का निश्चय किया और बुधवार 28 जून के सुबह 9:00 बजे वह कुएं में उतर गया किंतु काफी वक्त के बाद भी बाहर नहीं आने और छपाक की तेज़ आवाज़ सुनने पर सचिन भोंगड़े यह बचाव हेतु नीचे उतर गया इसी दौरान कुंए से किसी जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिसके बाद दम घुटने से वह भी भीतर जा समाया।
इसके बाद कुएं के भीतर प्रकाश भोंगाड़े उतरा और उसके पीछे-पीछे महेंद्र राऊत भी उतर गए लेकिन इनकी भी मूर्छित होकर स्थिति वैसी ही हो गई। यह देख कुंए के ऊपर जुटे ग्रामीणों के होश उड़ गए लोगों ने तुरंत तिरोड़ा पुलिस थाने को सूचित किया।
क्या यह मामला विद्युत करंट के चलते घटित हुआ है या फिर कुएं के अंदर जहरीली गैस बनी हुई है इसे सुनिश्चित करने के लिए एक मुर्गी को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा गया जिसकी दम घुटने से तुरंत मौत हो गई। जिसपर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दरअसल कुएं के अंदर जहरीली गैस बनी हुई थी और 15 से 20 फिट भीतर प्रवेश करते ही बेहोश होकर गच खाकर गिरे होंगे जिससे 4 लोगों की मौत हो गई।
तिरोड़ा दमकल विभाग और पुलिस के सहयोग से गल डालकर कुएं के भीतर से 4 लोगों को रस्सी की मदद से निकाला गया और इलाज के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। एक ही दिन तिरोड़ा तहसील के सरांडी गांव के 3 परिवारों में मातमी सन्नाटा पसर गया है, मृतकों में एक चाचा और भतीजा बताए जाते हैं लिहाज़ा घटित हादसे के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बहरहाल दम घुटने की वजह जहरीली गैस ही है या फिर मोटर का करंट लगने से हुई है मौत ? इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है , अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद सर्वत्र शोक की लहर है।
रवि आर्य