नमाज़ के दौरान आया दिल का दौरा
नागपुर: गिट्टीखदान के जाफर नगर अंतर्गत जामा मस्जिद में जोहर (दोपहर) की नमाज के दौरान एक शख्स को आया दिल का दौरा और वो गिर पढ़। मौजुड़ लोगो ने उसे निजी अस्पताल ले गये। वहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिय।
सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद हनीफ खान (४५), अकोला निवासी बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि हनीफ को दिल की बीमारी थी। इसलिए उसे नागपुर लेकर आये थे।
लेकिन नमाज़ के दौरान ये हादसा होने से उसकी मौत हो गई। हनीफ के शव को पोस्टमॉर्डरम न करते हुवे, परिवार वाले अकोला ले गए । यह घटना दर्शाती है की मौत कभी भी आ सकती है।
– रविकांत कांबले
वीडियो देखें:
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement