नागपुर, 14 मई 2025 – विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (VTPA) एवं जीएसटी बार एसोसिएशन (GSTBA) द्वारा संयुक्त रूप से “चैरिटेबल ट्रस्ट्स – व्यावहारिक केस स्टडीज़ एवं समस्याएं” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन बुधवार, 14 मई 2025 को SGST भवन, सिविल लाइंस, नागपुर में किया गया।
इस सत्र के प्रमुख वक्ता सीए प्रेमल गांधी, मुंबई के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं “Charitable Trusts – Cutting Through the Complexity” पुस्तक के लेखक रहे। उन्होंने चैरिटेबल ट्रस्ट्स से जुड़ी जटिलताओं पर व्यावहारिक दृष्टिकोण से चर्चा की।
उन्होंने निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला:
- पंजीकरण रहित ट्रस्ट्स पर लागू कर दरें एवं कर प्रभाव
- ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन में आने वाली व्यावहारिक समस्याएं
- आयकर अधिनियम की धारा 12AB के तहत रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि को 5 से बढ़ाकर 10 वर्ष किए जाने का नया नियम
- ऑडिट रिपोर्ट और फॉर्म्स 9A, 10, 10B, 10BB से संबंधित जटिलताएं और अनुपालन के विषय
सत्र को सीए नरेश जाखोटिया, सचिव VTPA ने समन्वित एवं संचालित किया। प्रतिभागियों के लिए यह एक अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक सत्र रहा, जिसमें प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए महेन्द्र जैन, अध्यक्ष VTPA एवं डॉ. दीपक पांडे, अध्यक्ष GSTBA ने की। कार्यक्रम का समापन सीए रमेश चौधरी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।