नागपुर: विदर्भ कैरम टीम 27वें अखिल भारतीय फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट के लिए तैयार है। बनारस में आयोजित होने वाले इस कैरम चैंपियनशिप में 26 मार्च से 29 मार्च तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट का आयोजन जीवनदीप एजुकेशन सोसायटी चांदमारी मोहल्ला बड़ा लाडपुरा, वाराणसी में होना है।
विदर्भ कैरम टीम की ओर से इरशाद अहमद, नीलेश जांभुलकर, निखिल लोखंडे, अभिलाष ढोके, गुरुचरण तांबे भाग लेंगे। टीम 24 मार्च को वाराणसी के लिए रवाना होगी। ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक गिरीश व्यास ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पं. बछराज व्यास चौक, महाल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली विदर्भ कैरम टीम के प्रतिभागियों को बधाई दी और आने वाले मैचों में सफलता की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद इकबाल मौजूद रहे।
