Published On : Wed, Aug 22nd, 2018

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरदास कामत का निधन

Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है. कामत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका 63 साल की उम्र में निधन हुआ है. सोनिया गांधी भी सुबह दिल्ली के प्राइमस अस्पताल पहुंची जहां कामत भर्ती थे.

कामत मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे. 2013 में कामत को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया था और उन्हें राजस्थान, गुजरात, दादरा-नागर हवेली, दमन और दीव का चार्ज दिया गया था. साथ ही उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य भी चुना गया था.

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कामत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2017 में कामत ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पेशे से वकील थे और उन्होंने मुंबई के आर ए पोदार कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. 2009 से 2011 के बीच वो पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार में गृह राज्य मंत्री और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे.