Published On : Thu, Jun 21st, 2018

इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को राहत

Advertisement

नागपुर – इंजीनियरिंग व मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए कास्ट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कॉलेजों में जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. राज्य के मंत्रिमंडल में यह निर्णय लिया गया है.

इस वर्ष विद्यार्थी 10 अगस्त तक कास्ट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा कराने का निर्णय शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने लिया. बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल शिक्षा, बी.फार्म व आर्किटेक्ट जैसे पाठ्यक्रमों के लिए कास्ट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य किया गया है. यह सर्टिफिकेट जमा कराने को लेकर विद्यार्थी और पालकों में बड़ा संभ्रम था. इस कारण साल खराब होने का डर भी विद्यार्थियों को सता रहा था.

लेकिन सर्टिफिकेट जमा करने की मियाद बढ़ने से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है. लेकिन विद्यार्थी और पालकों को कास्ट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट समिति के पास समय पर आवेदन करने भी अपील शिक्षा मंत्री ने की है.