Published On : Fri, Dec 31st, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

MIDC पुलिस के हाथ लगे वाहन चोर, चोरी की 5 गाड़ियां जब्त

Advertisement

नागपुर. एमआईडीसी थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदातों ने पुलिस का टेंशन बढ़ा रखा था. डीबी स्क्वाड को कड़ी मेहनत के बाद 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली और चोरी के 5 दुपहिया वाहन जब्त किए गए. पकड़े गए आरोपियों में पंचशीलनगर, इसासनी निवासी विजय हंसलाल टेमरे (30) और वैशालीनगर निवासी शेषराव प्रल्हाद कुंभरे (30) का समावेश है. दोनों मजदूरी करते हैं.

कुछ दिन पहले लोकमान्यनगर मेट्रो स्टेशन के पास से एक दुपहिया वाहन चोरी हुआ. पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इनमें 2 आरोपियों का सुराग मिल गया. पुलिस ने विजय और शेषराव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने एमआईडीसी परिसर से 5 वाहन चोरी करने की कबूली दी. सभी वाहन आरोपी अपने गांव में बेचने की तैयारी में थे.

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,55,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने 1.32 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. डीसीपी लोहित मतानी और एसीपी तृप्ति सोनवने के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर उमेश बेसरकर, एपीआई हत्तीगोटे, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश खंडाते, विजय जाने, राजेश वरठी, सचिन सोनवने और अश्विन मिश्रा ने कार्रवाई की.

कुछ दिन पहले लोकमान्यनगर मेट्रो स्टेशन के पास से एक दुपहिया वाहन चोरी हुआ. पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इनमें 2 आरोपियों का सुराग मिल गया. पुलिस ने विजय और शेषराव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने एमआईडीसी परिसर से 5 वाहन चोरी करने की कबूली दी. सभी वाहन आरोपी अपने गांव में बेचने की तैयारी में थे.

पुलिस ने 1.32 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. डीसीपी लोहित मतानी और एसीपी तृप्ति सोनवने के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर उमेश बेसरकर, एपीआई हत्तीगोटे, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश खंडाते, विजय जाने, राजेश वरठी, सचिन सोनवने और अश्विन मिश्रा ने कार्रवाई की.

Advertisement
Advertisement