Published On : Wed, Aug 28th, 2019

युवा संसद में वेदांत, रितेश व भाग्यश्री विजयी

Advertisement

३०-३१ अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद में नागपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे

नागपुर: राज्य के स्कूली शिक्षा व खेल विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षण अधिकारी व् जिला क्रीड़ा अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में कल धनवटे नेशनल कॉलेज के प्राणगण में ‘युवा जागर-महाराष्ट्रावर बोलू कही’ कार्यक्रम आयोजित किया गया.इसके अंतर्गत युवकों के कल्याणार्थ कार्यक्रम के तहत ‘युवा संसद’ का आयोजन किया गया.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400/-
Silver/Kg ₹ 1,54,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिसका उद्धघाटन कल सुबह १० बजे माध्यमिक शिक्षणाधिकारी एस. पटवे ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर विभाग के क्रीड़ा व सेवा उपसंचालक डॉक्टर सुभाष रेवतकर ने की.इस अवसर पर धनवटे नेशनल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र जिचकार,कॉलेज की पर्यवेक्षिका लता देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे.इसके अलावा उद्धघाटन समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड,माध्यमिक उपशिक्षणाधिकारी गजानन वानखेड़े,तालुका क्रीड़ा अधिकारी पवन मेश्राम व श्रीमती आशा मेश्राम-कांबले उपस्थित थी.

कार्यक्रम के उद्धघाटन के तुरंत बाद जिला स्तरीय ‘युवा संसद’ की शुरुआत की गई.इसमें ६९ युवक-युवतियों ने भाग लिया।स्पर्धा तहसील व नागपुर मनपा क्षेत्र स्तर का था.जिसमें उमरेड के जीवन विकास उच्च माध्यमिक विद्यालय के वेदांत गजानन भोयर,पांचपावली स्थित सिंधु महाविद्यालय के रितेश तिवारी द्वितीय व हिस्लॉप कॉलेज की भाग्यश्री पांडे तृतीय स्थान पर रही. तीनों विजेताओं को क्रमशः १००००,७००० व ५००० रूपए नगद सह स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया.तीनों विजेता आगामी ३० से ३१ अगस्त २०१९ को मुंबई के विधान भवन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में नागपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उक्त आयोजन के सफलतार्थ श्रीमती माया दुबे,अभय महल्ले,दीपक समुंद्रे,भूषण कलमकर,रंजना रेवतकर,वर्षा खराबे सक्रिय थे.

Advertisement
Advertisement