Published On : Wed, Apr 14th, 2021

वात्सल्यधारा आधार बैंक को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए भेट

Advertisement

मानवता की मिसाल पेश की सव्वालाखे परिवार ने

नागपुर : नागपुर में कोरोना की स्थिती चिंताजनक होते जा रही हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए नागरिक दौड़धूप कर रहे हैं यह संज्ञान लेते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक एकनाथ सव्वालाखे परिवार उनके बेटे मंगेश और महेश सव्वालाखे ने पुलक मंच परिवार के वात्सल्यधारा आधार बैंक को गुडीपाडवा के दिन तीन नये ऑक्सीजन सिलेंडर भेट दिये.

सव्वालाखे ने परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की हैं. सर्वत्र सव्वालाखे परिवार की प्रशंसा हो रही हैं. वात्सल्यधारा आधार बैंक मेडिकल उपकरण की बैंक हैं. गत 8 वर्षों से मेडिकल उपकरण बैंक का संचालन शुरू हैं. एकनाथ सव्वालाखे ने कहा मेरे बेटों ने बहुत अच्छा पुनीत कार्य किया हैं, मुझे उन पर अभिमान हैं.

इस समय पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, श्री. सैतवाल जैन संगठन मंडल के विश्वस्त प्रशांत सवाने, नरेश मचाले, रमेश उदेपुरकर, हेमंत सावलकर उपस्थित थे.