नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 6.38 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ हैं. सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर 479296 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है.
इनमें 44829 स्वास्थ्य सेवक, 52215 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 120333 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 80689 कोमार्बिड नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के 11141 नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 170089 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है.
वहीँ कुल मिलाकर 158959 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है. इनमें 22710 स्वास्थ्य सेवक,18720 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 27830 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 17216 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 72483 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है.
अब तक कुल मिलाकर 6,38,255 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement