नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने बुधवार को 31 दूकान-प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और 2.26 लाख का जुर्माना वसूला. गांधीबाग ज़ोन के अंतर्गत जुनी मंगलवारी में धिरज सावजी, सुर्यकांत सावजी और दानापाणी सावजी नमक दुकानों को गांधीबाग ज़ोन के सहायक आयुक्त के आदेशानुसार सील कर दिया गया.
इसी तरह सतरंजीपुरा ज़ोन के अंतर्गत लोहा ओली इतवारी में वासवाणी ट्रेडर्स नामक दुकान को सतरंजीपुरा ज़ोन के सहायक आयुक्त के आदेशानुसार सील कर दिया गया. टीम ने 57 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार और उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.
Advertisement

Advertisement
Advertisement