Published On : Sat, May 15th, 2021

नागपुर में अब तक हुआ 5.99 लाख नागरिकों का टीकाकरण

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 5.99 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ हैं. सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर 458507 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है.

इनमें 44311 स्वास्थ्य सेवक, 50057 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 109938 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 78228 कोमार्बिड नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के 11141 नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 164832 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीँ कुल मिलाकर 141126 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है. इनमें 22013 स्वास्थ्य सेवक,16452 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 22304 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 14866 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 65491 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. अब तक कुल मिलाकर 5,99,633 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है.

Advertisement
Advertisement