मौदा (नागपुर)। एनटीपीसी लि. मौदा थर्मल पावर परियोजना में आवासीय परिसर स्थित उत्कर्ष नगर में बाह्य रोगी विभाग-चिकित्सालय(ओ.पी.डी) उद्घाटन निदेशक (तकनीक) ए.के.झा ने किया. इस अवसर पर निदेशक (परियोजनाएं) एस.के.पाण्डेय, निदेशक (वित्त) के. बिस्वाल एवं निदेशक (प्रचालन) के.के. शर्मा की उपस्थिति रही.
एनटीपीसी- मौदा की आवासीय परिसर उत्कर्ष नगर में स्थित चिकित्सालय में बाह्य रोगी विभाग का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य चिकिस्ता अधिकारी डॉ. रंजीता साहू ने चिकित्सालय उपलब्धीयों पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की. चिकित्सालय में दंत विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामन्य चिकित्सक कार्यरत है. इसके अतिरिक्त नर्सिंग अधिकारी एवं उनके अधिकारी, दक्ष पैरा-मेडिकल स्टाफ की टीम कार्यरत है. वर्तमान में उत्कर्ष नगर में स्थित चिकित्सालय में कर्मचारियों एवं उनके परिजन के अतिरिक्त सीआईएसएफ के परिवारजनों, संविदा एजेंसियों के कार्यरत मजदूरों एवं उनके परिवारजनों को तथा आसपास के ग्रामों के लोगों को सेवा प्रदान कर रहा है. उल्लेखनीय है की आवासीय परिसर में अस्थाई चिकित्सालय को पूर्व में ही प्रारम्भ किया जा चुका है.
इस अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक गिरिज जे. देशपांडे, समूह महाप्रबंधक वि. थंगपांडियन एवं परियोजना के अन्य वरिष्ठ कर्मचारी गण उपस्थित थे.