Published On : Fri, Apr 14th, 2017

भीमआधार एप्प का इस्तेमाल करो मिलेगा कैशबैक का लाभ

Advertisement


नागपुर:
 भीमआधार एप्प के लोकार्पण अवसर पर अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने भीम कैशबैक और रेफ़रल योजना की भी घोषणा की। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहाँ योजना को प्रोत्साहन देने के लिए भीम कैशबैक और रेफ़रल योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत 495 करोड़ रूपए खर्च किये जायेगे। 14 अप्रैल से 14 अक्तूबर तक 6 महीनें इस योजना की समयावधि होगी। इस दौरान इस योजना का इस्तेमाल करने वालों को कैशबैक और कैश ईनाम दिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने युवाओं से इस योजना में भाग लेने की अपील की प्रधानमंत्री के मुताबिक जो युवा इस एप्प की जनजागृति कर इसे लोगों के मोबाईल में डाऊनलोड कराएगा इसे पर डाऊनलोड 10 रूपए का ईनाम दिया जायेगा यह रकम सीधे खाते में जमा होगी।

जो व्यापारी अपनी दुकान में भुगतान लेने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करेगा उसे पर ट्रांजेक्शन 25 रूपए ईनाम स्वरुप प्रदान किये जाएंगे।