Published On : Fri, Sep 6th, 2019

अनोखी पहल: अब रेल इंजन बनेगा प्रचार का माध्यम तथा आय का स्त्रोत

Advertisement

नागपुर– मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने मेसेर्स हल्दीराम इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड को 5 साल की अवधि के लिए पहले लोको ब्रांडिंग (5 डब्लूएपी -7 टाइप लोकोमोटिव) कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. अब मेसेर्स हल्दीराम द्वारा नागपुर मे तैयार स्नैक्स और स्वीट को बड़े पैमाने पर मेल /एक्स्प्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों से जुड़े लोकोमोटिव (इलेक्ट्रिकइंजन) को ब्रांड करेगा. जिससे मेसेर्स हल्दीराम की ब्रांड इक्विटी को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे रेल्वे को गैर किराया राजस्व मे भी बढ़ोतरी होकर मध्य रेल नागपुर मण्डल को हर वर्ष 52.56 लाख की आय भी मिलेगी .

दिनांक 5 सितम्बर 2019 को इस अनुबंध की निविदा खोली गई तथा इस अनुबंध को मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार ने अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं उसी दिन 16.45 बजे (यानी रिकॉर्ड 65 मिनट में प्रक्रिया पूरी की) तथा मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार ने मेसेर्स हल्दीराम इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक वी.एस. राव को इस अनुबंध का स्वीकृति पत्र प्रदान किया .

इस अनुबंध को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कृष्णाथ पाटिल, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (टीआरएस) अजनी अमित कुमार गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक व्ही. सी. थूल, वाणिज्य निरीक्षक (एनएफआर) तारा प्रसाद इनका गैर-किराया राजस्व सृजन और प्रक्रिया कार्यान्वयन के इस अनुबंध को अंतिम रूप देने केलिए सक्रिय प्रयास किया .