Published On : Mon, Sep 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए बापु कुटी में गणेशजी के दर्शन

Advertisement

नागपुर: रेल्वे कॉलोनी, मोतीबाग, कड़बी चौक स्थित गणपती सेना उत्सव मंडल ने देश कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विदर्भ के सेवाग्राम स्थित बापु कुटी में बिराजे श्री गणेश के दर्शन केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने लिए। इस अवसर पर उनके साथ नागपुर नागरिक बैंक के अध्यक्ष संजय भेंडे, नवनीत सिंग तुली, डॉ. प्रवीण डबली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंडल द्वारा बनाये गए बापू कुटी में स्थापित श्री गणेशजी के दर्शनार्थ व पूजा उपरांत मंडल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर अलग थीम लेकर बनाई गई झांकी की प्रशंसा की। सभी गणेश पंडाल से इसे अलग बताया। गडकरी ने पंडाल में रखे गांधीजी के पुरानी वस्तुओ की जानकारी भी ली।

Gold Rate
18 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,700/-
Gold 22 KT ₹ 1,23,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,02,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष दीपंकर पाल व सचिव जी एन पटनायक व नवनीत सिंग तुली ने गडकरी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे, जिनका अभिवादन गडकरी जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल के ए के नायक, गुरुबचन सिंग खोकर, सागर चिंताला, साई कुमार चिंताला, राजेश रामटेके, राकेश पंचबुधे, प्रकाश राव, सुशील यादव, मर्फी हरड़े, रितेश इनामुल, नेहाल यादव, राज घुग्गुसकर, हिमांशु पटनायक, राकेश पाली, राज साहु, भास्कर रवांडा, रामकृष्ण पटनायक, मनोज पटनायक, रवि पटनायक, विज्जु टाटा, राजू यादव, आशीष श्रीवात्सव, वासु राव, पवन गुप्ता, विमल सिंग, एम उमेश, शुभम यादव व मंडल के अन्य सदस्य प्रयासरत रहे ।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement