Advertisement
नागपुर: भारत क्रीड़ा मंडल, जूना गाड़ीखाना, महल में विराजे मन्नतपूर्ति गणेश के पंडाल में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भेंट देकर श्री गणेश के दर्शन किए.
उनका स्वागत भारत क्रीड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने शाॅल, श्रीफल, गुलदस्ता देकर किया. साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सफलतार्थ मंडल के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किया.