Published On : Fri, Jun 15th, 2018

गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर सर्वोच्च वरीयता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान है जो सेना के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत है। हरित क्रांति कार्यक्रम के स्मरणार्थ इस प्रशिक्षण केन्द्र ने महाराष्ट्र वन विभाग से 500 पोधों को प्राप्त कर दिनांक 14 जुन 2018 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

ब्रिगेडियर जीऐस रेड्डी, सेना मेडल, डीपुटी जनरल ऑफिसर कमांडिंग उत्तर महाराष्ट्र एण्ड गुजरात सब ऐरिया एण्ड ब्रिगेडियर डी. वी. सिंह, कमांडेंट, गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर, कामठी के नेतृत्व मे अधिकारियों, कनिष्ठ कमीशन अधिकारियों, अन्य पदों, रंगरूटों एवं परिवारों ने इस कार्यक्रम मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया । रोपण किये गये पोधों मे नींबू, अमलतास, पीपल और इमली आदि के पोधे मुख्य रूप से है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात पोधों के संरक्षण, पोषण तथा वर्षा के पानी को रोकने के लिये अनेक उपायो के बारे मे बताया गया जिससे वनस्पति एवं जीव-जन्तुओ का रक्षण किया जा सके।