Published On : Fri, May 15th, 2015

उमरखेड : वीरशैव लिंगायत मोक्षधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम

virshaiv mokshdham vrukshropan ukd
उमरखेड (यवतमाल)। यहा के वीरशैव लिंगायत मोक्षधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मान्यवरों के हांथों निम, पिपल, बेल ऐसे उपयोगी वृक्ष के कलमें लगाये गए. वीरशैव लिंगायत समाज की समशान भूमी अतिक्रमण धारकों से छुड़ाने के लिए काफी वर्ष लगे. जिससे पहलीबार आयोजित किये वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी वृक्षारोपण करके देखभाल और जतन करने की शपथ ली.

वृक्षारोपण सफल बनाने के लिए किसनअप्पा बिचेवार, शंकरअप्पा हिंगमरे, प्रभाकर दिघेवार, गजानन रासकर, वसंता मुलंगे, संतोषअप्पा हिंगमरे, जयशंकर जवने, गजानन दुधेवार, अशोक पुरमे, शिवहार दुधेवार, प्रकाश दुधेवार, अशोक पुरमे,सुनील बिचेवार, गोविंद गांजरे, विशाल ठाकुर आदि असंख्य कार्यकर्ताओं ने सहकार्य किया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above