Published On : Sat, Apr 13th, 2019

यूजीसी नेट फॉर्म में करेक्शन की 14 अप्रैल आखरी तारीख

Advertisement

नागपुर: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी-नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट ) 2019 की करेक्शन विंडो 14 अप्रैल 2019 को बंद कर देगा. जिन कैंडिडेट्स ने फॉर्म में अभी तक सुधार न किए हों वे एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर कल तक सुधार कर सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने नेट 2019 के लिए 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 जून की तारीखें शेड्यूल की हैं. परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड 15 मई को जारी होगा . परीक्षा सेंटर, डेट, शिफ्ट वगैरह की जानकारी ऐडमिट कार्ड में होगी.

नेट 2019 के लिए 1 मार्च से 30 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे. अब पहले की तरह यूजीसी नेट में तीन पेपर नहीं होंगे. अब केवल दो पेपर होंगे. पहला पेपर सभी के लिए कॉमन होगा वहीं दूसरा पेपर विषय आधारित होगा. इसके अलावा इस बार पेपर का समय भी घटाकर 180 मिनट कर दिया गया है. दोनों पेपर के बीच में कोई गैप नहीं दिया गया है.