Published On : Tue, Jun 19th, 2018

यूजीसी का निर्देश : सभी यूनिवर्सिटी मनाएं 21 जून को विश्व योग दिवस

Advertisement

नागपुर – एक दिन के योगा करने से भले ही किसी को कोई लाभ हो या न हो, लेकिन सरकार किसी भी तरह के प्रचार में कम नहीं रहना चाहती. भले ही वह प्रचार कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों का हो या फिर टीचर प्रोफेसरों का. ऐसा ही एक प्रचार है योगा दिन.

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग दिवस से पहले ही यूजीसी द्वारा सभी यूनिवर्सिटी को योग दिन मनाने और उससे सम्बंधित फोटो और सम्पन्न किए गए कार्यक्रम यूजीसी के ट्विटर हैंडल और यूजीसी के मॉनिटरिंग पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए जाते हैं. इस वर्ष भी दो दिन बाद सभी यूनिवर्सिटी में योग दिवस मनाने के निर्देश यूजीसी की तरफ से दिए जा चुके हैं.

21 जून को यूनिवर्सिटी को योगा और उससे सम्बंधित कार्यक्रम करने के फोटो यूजीसी के पोर्टल पर डालने होंगे. जिससे की यूजीसी को भरोसा हो की सम्बंधित यूनिवर्सिटी ने योगा दिवस मनाया है या नहीं. कोई भी छोटे मोठे समारोह या विशेष दिन के मौके को सरकार छोड़ना नहीं चाहती है.