Published On : Thu, Feb 22nd, 2018

वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के बाद दंपत्ति से बदसलूखी करने वाले दो युवक गिरफ़्तार

Advertisement

Hawkers
नागपुर: सीताबर्डी बाज़ार में दंपत्ति से बदसलूखी करने वाले दो युवकों को आख़िरकार पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। बाज़ार में एक दुकान में काम करने वाले निशांत सोनी और मनीष मसराम पर दुकान में सामान खरीदने आयी महिला पूजा और उसके पति अंकित सोनकसले के साथ बदसलूखी का आरोप था। घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति ने सीताबर्डी थाने में शिकायत की थी लेकिन इस पर जब संजीदगी से संज्ञान नहीं लिया गया। तब अंकित ने डीसीपी राकेश ओला से शिकायत की थी। इस वाकये का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो चुका था। वरिष्ठ अधिकारी के आदेश और भारी दवाव के बीच आखिरकार पुलिस ने आरोपियों की खोज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement