Published On : Thu, Apr 6th, 2017

खेलते समय बोरिंग के गड्ढे में गिरा दो वर्षीय मासूम

Advertisement


नागपुर:
शहर के कलमना थाना अंतर्गत भांडेवाड़ी एकता नगर में दो वर्षीय बालक 10 फुट गहरे बोरिंगके गड्ढे में में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर को दो वर्षीय बालक एकता नगर की गल्ली नंबर 2 के पास खेल रहा था। इसी दौरान वो बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया और करीब 10 फ़ीट गहराई में जाकर फंस गया। इस घटना की जानकारी तत्काल कलमना पुलिस को दी गयी। पुलिस के दल ने तत्परता से मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित बहार निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। बच्चे को सही सलामत बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम से बोरिंग के पैरलल दूसरा गड्ढा खोदा गया। ख़बर लिखे जाने तक बचाव दल ने प्रथमेश को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल लिया है और उसे प्राथमिक इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। लापरवाही की वजह से बोरिंग के लिए खोदे जाने वाले गड्ढो पर ध्यान न देने की वजह से अक्सर बच्चो के बोरिंग में गिरने की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन इस मामले में पुलिस की तत्परता ने दिखाते हुए एक बच्चे को जीवनदान दिया है।