Published On : Mon, Oct 18th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

कैलाश तानकर के नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

नागपुर: रिटायर्ड मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश तानकर ने बॉलीवुड के 5000 गानों को हर दो सेकेंड में पहचानने और 24 मराठी गानों को एक मिनट में पहचानने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

कार्यक्रम का आयोजन अमृत भवन, उत्तरी अंबाझरी मार्ग, रामदासपेठ में किया गया था। कैलाश तानकर अपने गीतों और भाषणों के माध्यम से दर्शकों को सकारात्मक ऊर्जा, प्रोत्साहन और प्रेरणा देने का प्रयास करते हैं।

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संगीत जगत के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सिलिब्रिटी सेफ श्री विष्णू मनोहर ओर वर्ल्ड रेकॉर्ड के प्रेसिडेंट पवन सोळंकी इनहोने दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई ,मधुकर कांबळे औरंगाबाद याने समई नृत्य करके कार्यक्रम मे रंगतलाई .अंजली व रुपल भजन प्रस्तुत किया उसके बाद सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्‍तुत किया गया ।

कैलाश तानकर ने दस मिनट के छह चरणों में 5000 बॉलीवुड गानों की पहचान करने की कोशिश की। उसमें वह सफल हुए। उसके बाद उन्होंने एक मिनट में 24 मराठी गानों को पहचान लिया। यह दोनों रिकॉर्ड बनने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया।

मध्यतर मध्ये कैलाश तानकर इन्होने बहारदार डुएट गाने गाकर प्रेक्षकांची वाह वाह ली .अंजली,रुपल,जयश्री, कामिनी,माधुरी,रश्मी ें गायकोने सुंदर गाने गाकर प्रेक्षकोंके दिल जीत लिए. . साथही ऋतुजा मोटघरे डान्स स्टुडिओ ग्रुपने नृत्य पेश किये। . प्रेक्षकोंके भरपूर मनोरंजन के साथही दोनों जागतिक विक्रम किये गए .दोने विक्रम के बाद कैलाश तानकर इनको प्रमाणपत्र ओर मेडल प्रदान किया गया। .कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद देशमुख ने किया , शिवकुमार अवझे, राजू व्यास, भरत नरुलेसर, पी. कुमार, सुनील वाघमारे, अनिल हिरेखान सर, विजय जथे, डॉ. संगीता बाणाईत, मेघा तानकर,सागर व कोमल तानकर,अनंता व आशाताई घाटोळ,सभी मिलकर इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाने मे मदत की .

Advertisement
Advertisement