नागपुर: कोराडी और चंद्रपुर स्थित बिजली उत्पादक प्रकल्प तकनिकी कारणों से बंद हुए है। जिस वजह से 1 हज़ार 600 मेगावॉट उत्पादन पर असर पड़ेगा। उत्पादन में कमी की वजह से राज्य भर में लोडशेडिंग शुरू है ऐसे में इस दो पावर प्लांट के दो यूनिट बंद होने की वजह से जनता को लोडशेडिंग की तकलीफ सहन करनी पड़ सकती है। महानिर्माती के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार कोराडी केंद्र की यूनिट नंबर 10 और चंद्रपुर की यूनिट नंबर 7 तकनीकी ख़राबी की वजह से मंगलवार को बंद गए पर यह दोनों यूनिट में बुधवार देर शाम से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
कोराडी केंद्र में 600 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर दो का बेल्ट अलाइमेंट टूट गया जबकि चंद्रपुर की यूनिट में कोयले की प्रक्रिया से ऊर्जा तैयार होने वाली प्रक्रिया में ख़राबी आ गयी। इस दोनों यूनिट को सुचारु करने का काम शुरू है और महानिर्माती के अनुसार देर शाम दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
