Published On : Sat, May 9th, 2015

सिरोंचा : दो सड़क दुर्घटनाओं में 1 मृत, 15 जख्मी

Medaram Accident
सिरोंचा (गड़चिरोली)। आलापल्ली से सिरोंचा यात्री लेकर जा रही महिंद्रा मैक्स की मेडाराम मोड़ पर दुर्घटना हुई. इसमें एक की मौत और ग्यारह यात्री जख्मी हो गए है. दूसरी घटना में अंकिसा की ओर से सिरोंचा यात्री ले जा रहा आटो आयपेठा मोड़ पर पलट गया. इस घटना में आटो में सवार चार यात्री जख्मी होने की घटना शुक्रवार की सुबह घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापल्ली से सिरोंचा की ओर महिंद्रा मैक्स एम.एच 33/736 यात्रियों को लेकर जा रहा था. अचानक चालक शुभम झोरे (17) आलापल्ली निवासी का वाहन से नियंत्रण छूटा और वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में लक्ष्मीबाई सत्यम गावडे (22) बोरमल्ली निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जख्मियों नौसद शेख (35), राजम रामय्या नरगे (45), बातुला समशुल शेख (55), रंजीत ताडूरी (11), पद्मा नारायण ताडूरी, बंडी मेंगा तलांडी (55), सुनीता उर्रा गावडे (35), काटी डुम्मा गावडे (40), कोसी वेल्ला तलांडी (35), बंडी बिरा तलांडी (50), चालक शुभम झोरे शामिल है.

जख्मियों को सिरोंचा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें से 6 यात्रियों की हालत गंभीर है, उन्हें गड़चिरोली जिला सामन्य अस्पताल में रेफर किया गया है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सिरोंचा के उपविभागीय अधिकारी डा. शिवाजी पवार और पुलिस निरीक्षक संजय मोरे घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दूसरी घटना में अंकिसा से सिरोंचा की ओर आटो से यात्रियों को ले जा रहे चालक रेकम धर्मय्या का वाहन से नियंत्रण छुटने पर सिरोंचा से 12 किमी दुरी पर आयपेठा मोड़ पर सुबह 5.30 बजे आटो पलट गया.  इसमें पोसक्का शंकर येलम (30), सरिता शंकर कुरतम (30), तारक्का मदन येलम (35), सुरेंद्र मदनय्या येलम (23) चार जख्मी हुए. उक्त जख्मियों को उपचार के लिए सिरोंचा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. इस दुर्घटना की जानकारी सिरोंचा पुलिस थाने में दर्ज की गई है. आटो चालक रकम धर्मय्या को गिरफ्तार करके उसके खिलफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement