Published On : Fri, Jul 29th, 2016

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर डाक टिकटें जारी

सेल्फी विथ ट्री के विजेताओं को एप्पल आई फ़ोन 6s का ईनाम

Two Tigers postal stamps
नागपुर
: शुक्रवार 29 जुलाई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान दो डाक टिकटों का अनावरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के हांथो किया गया। विदर्भ के बाघों पर यह डाक टिकट आधारित है। ताडोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में अपने शावक को दुलारती मादा बाघिन की फोटो ने खासी चर्चा बटोरी थी। वन्यजीव प्रेमी अमोल बैंस द्वारा माया नामक बाघिन द्वारा अपने बच्चे को दुलारती फोटो को क्लीक किया गया था। वनमंत्रालय ने फोटो का चुनाव कर केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा से इस फोटो पर आधारित डाक टिकट जारी करने की गुजारिश की थी। जिसे न सिर्फ मान लिया गया बल्कि आज इस फोटो का लोकार्पण भी किया गया। 5 रूपए और 25 रूपए इन डाक टिकटों का दाम सुनिश्चित किया गया है। डाक टिकट के लोकार्पण के अवसर पर महाराष्ट्र-गोवा सर्कल के पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार दास भी उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा ‘एकच लक्ष्य दोन कोटि वृक्ष अभियान’ के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई के दौरान ली गई सेल्फी विथ ट्री प्रतियोगिता में नागपुर विभाग से विजेता प्रतिभागियों के नामो का ऐलान भी इसी कार्यक्रम में किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 25 प्रतिभागियों का चयन विजेता के तौर पर किया गया है। नागपुर विभाग से 5 प्रतिभागियों का चुनाव हुआ है। उक्त प्रतियोगिता के विजेता ऋषिकेश बावने, मनीष मंत्री, सुरेश पॉल, देवांश चौरसिया और नितिन रेवतक को इनाम के तौर पर एप्पल आई फ़ोन 6s दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement