Published On : Tue, Aug 15th, 2017

जन्माष्ठमी: दही हांडी फोड़ने के चक्कर में गई दो जानें, 45 घायल

Advertisement

मुंबई: जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में दही हांडी आयोजनों के दौरान मानव पिरामिड बनाते हुए 2 युवकों की मौत हो गई वहीं कम से कम 45 लोग घायल हो गए.

मृतक मुंबई के पालघर का बताया जा रहा है. वह मानव पिरामिड बनाते समय उससे गिर गया था. दूसरे व्यक्ति की मौत नवी मुंबई में हुई.
जन्माष्ठमी के मौके पर दही हांडी तोड़ने के लिए समूचे महाराष्ट्र में गोविंदाओं की टोलियों के बीच होड़ रहती है.

बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे तक मुंबई में करीब 45 गोविंदा घायल हो चुके हैं.

घायलों में एक की हालत गंभीर

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

गौरतलब है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बंबई उच्च न्यायालय को राज्य सरकार ने यह भरोसा दिलाया था कि वह सुनिश्चित करेगी कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे दही हांडी पिरामिड बनाने में भाग नहीं लेंगे.