Published On : Thu, Dec 18th, 2014

गड़ अहेरी पुल से दो दुपहिया सवार गिरे

Advertisement

 

  • १ गंभीर, मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त
  • पुल के दोनों छोर पर रेलिंग नहीं
  • पुल की ऊंचाई कम होने से बारिश में घोर परेशानी
  • कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
  • हो रही हैं आये दिन दुर्घटनाएँ
  • शायद किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा

Gadaheri pool Accident
अहेरी (गड़चिरोली)।
एक मोटरसाइकिल के पुल से नीचे नाले में गिर जाने से सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. घटना १७ दिसम्बर को सुबह १० बजे गड़ अहेरी में हुई. इस पुलिस में अनेक समस्याओं से लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. प्रशासन सुध नहीं ले रहा है, शायद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही दुरुस्ती का काम हो सकेगा. लोगों में रोष देखा जा रहा है.

वल्लभ शाना (३०) व मोहन शाना (४०) दोनों सुबह वेंकटरावपेटा से मोटरसाइकिल से अहेरी जा रहे थे. गड़ अहेरी स्थित नाले पर बनी पुल से जाते वक्त मोटरसाइकिल के असंतुलित होने से दोनों नाले में गिर पड़े. इस दुर्घटना में मोहन शाना के सिर पर गंभीर चोट लगी. वहीं वल्लभ मामूली जख्मी हो गया. मोहन को गड़चिरोली के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि गड़ अहेरी के उक्त पुलिस के दोनों छोर पर सुरक्षा दीवार अथवा रेलिंग नहीं है. वहीं पुल की ऊंचाई कम होने से बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं के बीच अक्सर यहाँ दुर्घटनाएँ होती रहती हैं. क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक इस असुविधा से निजात दिलाने की कई बार शिकायतें की जाने के बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. अब देखना यह है कि आखिर पुल की मरम्मत कार्य निकट भविष्य में की जाएगी अथवा किसी बड़ी दुर्घटना के बाद प्रशासन जागेगा?