Published On : Tue, Mar 24th, 2015

तिवसा : ट्रक चालक की मौत

Truck Driver's Death in Tiwasa (1)
तिवसा (अमरावती)। भोजने ट्रेडर्स में सीमेंट से भरे ट्रक को लाने वाले ड्रायवर आर्वी निवासी पांडूरंग मारोतराव गिराले (51) की मंगलवार को सबेरे मौत हो गई. मौत के  कारण  का पता अब तक पुलिस को नहीं चला है. गिराले सोमवार की मध्यरात्री ट्रक लेकर तिवसा पहुंचा रात भर विश्राम करने के बाद गिराले मंगलवार को दोपहर 2 बजे ट्रक (क्र. एमएच 32 क्यू 4183) लेकर निकला वह पुलिस थाने के पास पंचवटी चौक पर  खड़ा ही था ट्रक के खड़े रहने से यातायात बाधित होने पर जब एक अन्य ट्रक वाले द्वारा उसे आगे जाने के लिए कहा परंतु गिराले द्वारा कोई प्रतिसाद न दिए जाने पर पुलिस को सूचित किया. जांच में गिराले मृत पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Truck Driver's Death in Tiwasa (2)

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
23 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,56,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above