अकोला। तेज रफ्तार दुपहिया वाहन सवार का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और दुपहिया उनके आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा जिसमें एक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. यह हादसा गुरूवार सुबह 10:30 बजे रफीक सॉल मिल अकोट के सामने हुई.
शिवाजी चौक, अकोट के रहनेवाले तरूण पुरोहित (16) और आसरा कालोनी में रहनेवाला अविनाश गायकवाड (20) अपने रिश्तेदार को भोजन को डिब्बा पहुंचाने के लिए दुपहिया वाहन से पोपटखेड की ओर जा रहे थे तभी उनके आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एम.एच- 31 सी.बी. 3768 से आगे निकलने की होड में अविनाश का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और दुपहिया ट्रक में जा फंसी, जिसमें अविनाश की मौत हो गई और तरूण गंभीर रूप से जख्मी हुआ.
Representational Pic