Advertisement
पातूर (अकोला)। पातूर मेडशी घाट में बुधवार को सुबह 7 बजे के दौरान ट्रक ने राज्य परिवहन महामंडल के बस को जोर से टक्कर मार दी. इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई. इस दुर्घटना में एसटी व ट्रक का नुकसान हुआ है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार बस क्रमांक एमएच-20 डीएल 1872 अकोला से औरंगाबाद जा रही थी. इसी दौरान वाशिम से आने वाले ट्रक क्र. एनएल-01 एल 3158 के चालक ने रफ्तार से व लापरवाही से वाहन चलाकर विरुद्ध दिशा से आनेवाली बस को जोरदार टक्कर मार दी. उक्त मामले में बस चालक विजय गोहकार की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक इब्राहीम खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.