Published On : Tue, Jul 31st, 2018

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री RSS के मुख्यालय पहुंचे

Advertisement

नागपुर : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव नागपुर के महल स्थित आरएसएस के मुख्यालय पहुंचे ,वो कल रात 8 बजे ही नागपुर पहुंचे थे और आज सुबह तक़रीबन 10 बजे पहले आरएसएस के रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे जहा उनकी पत्नी भी उनके साथ थी ,जहा उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति को पुष्प अर्पित किये इसके बाद वो महल स्थित आरएसएस के मुख्यालय पहुंचे,जहा उनकी मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से हुई ,इस मौके पर मुख़्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा की वो बचपन से ही स्वमसेवक है और उनके लिए नागपुर श्रद्धा का केंद्र है हर किसी के मन में श्रद्धा है ,उनके मन में बहुत उत्सुकता थी और वो चाहते थे की सरसंघचालक का आशीर्वाद ले उनके जीवन में ये सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है।

इसके साथ ही असम में चल रहे NRC मुद्दे पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा की त्रिपुरा में असम जैसी स्थिति नहीं है ,असम में भी इतना बड़ा मुद्दा नहीं है लोग पैनिक करने की कोशिश कर रहे है ,कुछ विदेशी सोच है जो राजनीती में बैठे है ,वो वातावरण ख़राब करने की कोशिश कर रहे है। हर किसी के पास आधार होता है ,वोटिंग कार्ड होता है सब के पास होना चाहिए ,इस लिए  बड़ा मुद्दा नहीं है