Published On : Wed, Aug 7th, 2019

ताईक्वांडो टूर्नामेंट में तृप्ती, माही,शरवरी, नीरज ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल

Advertisement

नागपुर -पं बच्छराज विद्यालय नागपुर में स्वर्गीय उषाताई अरविंद टेंभुर्णीकर स्मृति कप के अंतर्गत हाल ही में विद्याभारती के पश्चिम क्षेत्रीय स्कुल तायक्वांदो टूर्नामेंट में पारशिवनी स्कुल के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ ऐसे 5 मेडल जीतकर सफलता प्राप्त की है. 14 साल के लड़कियों के ग्रुप में तृप्ति शिवशंकर मानवटकर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

सानिया इनायत सय्यद, माही नरेंद्र गाढ़वे, शरवरी सागर नंदेश्वर और नीरज संजय नागोसे ने सिल्वर मेडल तो वही सानिया ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है.विद्याभारती द्वारा आयोजित होनेवाले अखिल भारतीय तायक्वांदो टूर्नामेंट के लिए तृप्ति मानवटकर का चयन हुआ है.सानिया यह बाबुलवाड़ा स्थित लालबहादुर शास्त्री विद्यालय की छात्रा है. तृप्ति मानवटकर, माही, शरवरी और नीरज यह केसरीमल पालीवाल विद्यालय के है. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी पारशिवनी के गोल्डन स्टार्स स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षक शेखर कोलते के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है.

सभी खिलाड़ियों की सफलता पर मुख्याध्यापिका लिखारे, मुख्याध्यापक अनिल साठवने, विद्याभारतीचे विदर्भ और देवगिरी प्रान्त संघटक मंत्री शैलेश जोशी, सह-शारीरिक प्रमुख विशाल लोखंडे, प्रान्त-शारीरिक प्रमुख सचिन देशमुख, टेंमुर्नीकर, सुभाष कामड़े, महानगर शारीरिक प्रमुख जितेंद्र घोरदडेकर, शारीरिक शिक्षक आनंद मयंग, अतुल भोयर, गोल्डन स्टार्स स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य प्रशिक्षक शेखर कोलते ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.