आरोपी गिरफ्तार, बंदुक जब्त
वरुड (अमरावती)। अनौतिक संबंधों से चरित्र पर संदेह जताकर एक शख्स ने प्रेमिका, उसके प्रेमी व अपने पिता की निर्मम हत्या कर तिहेरी हत्याकांड को अंजाम दिया. शुक्रवार की देर रात 12 बजे हुई इस तिहेरी हत्याकांड का पता शनिवार की सुबह चला. इस हत्याकांड से गांव में हडक़ंप मच गया. बेनोडा पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह पंजाब सिंह भादा (30, बारगांव) को हिरासत में लिया है. मृतक अंजुराबाई उईके (26), गोपाल उईके (30) तथा पंजाब सिंह भादा (55) है. तीनों निवासी बेनोडा के बारगाव निवासी है. पुलिस सूत्रोंनुसार वरुड से 15 किमी दूरी पर बारगांव है. यहां रहने वाले मनोज के मृतक महिला के साथ संबंध थे, लेकिन वह हमेशा उसके चरित्र पर संदेह करता. शुक्रवार की रात 11.30 बजे महिला व गोपाल के साथ दिखाई दिये. इस बात से झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि मनोज ने चाकु से सपासप वारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
पिता को भी जान से मारा
इसके बाद मनोज घर गया. यहां उसका पिता पंजाब सिंह से झगड़ा हुआ. शिकार करने की बंदूक से पिता पर फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी. देर रात 2 बजे पंजाब सिंह के दूसरे बेटे राजेश सिंह ने बेनोडा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल मनोज को हिरासत में लिया. जिससे बंदूक भी जब्त की है. यह हत्याकांड किन कारणों से हुआ, और इसके पीछे क्या वजह रही है. इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी मृतक महिला से प्रेम करता था, लेकिन वह गोपाल से प्यार करती. इस बारे में उसके पिता पंजाब सिंह ने कई बार उसे आगह किया, किंतु हर बार वह उसकी बात टाल देता. इस वजह से इससे पहले भी वह अपने पिता पर हमला कर चुका है. बेनोडा के थानेदार ठाकरे प्रकरण की जांच कर रहे है.