Published On : Sat, Jan 24th, 2015

भद्रावती : जैन श्वेतांबर मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ संपन्न

Advertisement

jain shwetambar
भद्रावती (चंद्रपुर)।
महाराष्ट्र की पुण्यधारा तीर्थ भुमी भद्रावती में नूतन जिनालय पुनः प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ एवं गुरु गौतम मंदिर श्री दादावाडी मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष पर 18 अभिषेक सह ध्वजारोहण स्वर्णिम प्रसंग दो दिवसीय जिनेंद्र महोत्सव 22 एवं 23 जनवरी 2015 को संपन्न हुआ.

22 जनवरी की प्रातः 9 बजे से 18 अभिषेक पूजा दोपहर 12:16 पर मंगलमुर्ती की महालक्ष्मीजी की प्रतिमा स्थापना की गई. शाम को विदर्भ कोकिला राखी कोवर (हिंगनघाट) द्वारा भक्ति संध्या का कार्यक्रम पेश किया गया. 23 जनवरी प्रातः 9 बजे सत्तरभेदी पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 2 बजे श्री दादा गुरुदेव पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान पावन प.पु. प्रमोदजी, म.सी.की सुशिष्या, प.पु.माताजी, म.सा. रत्नमालाजी, म.सा.बहिन, म. साध्वी विद्युत प्रभाजी आदि विराजमान थे. महोत्सव में भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

jain shwetambar - Copy
महोत्सव को सफल बनाने में जैन श्वेतांबर तिर्थ भद्रावती के अध्यक्ष निर्दोषकुमार पुगलिया, उपा-आसाराम, हर्षवर्धन सिंधवी, सचिव प्रतापचंद कोठारी, सह सचिव राजेंद्रकुमार गोलेच्छा, सुधिरकुमार, कार्य सदस्य सुरेंद्रकुमार खंजाची, नरेंद्रकुमार कोठारी, महावीर जैन, दिनेशकुमार कोचर आदि ने सहयोग दिया.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement