यवतमाल। स्थानीय सागर चौपाल बाईपास के पास आज ट्रेलर ने टाटा मैजिक इस यात्री वाहन को रौंद देने से 14 यात्री गंभीर घायल हो गए उनमें से 4 को नागपुर भेजा गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर खून बह रहा था. शरिरों के हिस्से भी इधर-उधर कटकर गिर हुए थे. टक्कर मारनेवाले ट्रेलर का नं. एम.एच.31/सीजी-4505 ने टाटा मैजिक गाड़ी को आज दोपहर 1.30 बजे के दौरान जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे टाटा मैजिक में सवार सभी 14 यात्री गंभीर घायल हो गए. टाटा मैजिक वाहन भी चकनाचूर हो गया. यह गाड़ी जोड़मोहा से यवतमाल की ओर आ रही थी. तो यह ट्रेलर सागर चौपाल के बाईपास से गुजर रहा था. घायलों में जोड़मोहा निवासी मिथून बाबूलाल आड़े (25), रामू राठोड़ (35), संगीता (28), हुसैन पवार (40), भाग्यश्री पवार (16), कमला हुसैन पवार (35), रोशन दिलीप इंगोले (30), प्रणिता मंडवे (30), लता कोड़ापे (32), परमेश्वर राठोड़ (30), संजय फुलझेले (48), आशा उईके (40), मोहन चंदू वाढ़ई (46), मोहन आनंद राठोड़ (40) का समावेश है. इन लोगों को पहले यवतमाल जिला अस्पताल लाया गया. उनमें से 4 की हालत चिंताजनक होने से उन्हें नागपुर भेजा गया. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए चक्काजाम जैसी सदृश्य स्थिति निर्माण हो गई थी.
यातायात पुलिस के कारण होती है दुर्घटना
इस बायपास के चौराहें पर यातायात पुलिस कर्मियों की चौकी है. जहां पर 2 दलाल नियुक्त किए गए है. यह दलाल लोग आतिजाती गाडिय़ों को रोककर उनसें हफ्ता वसूली करते है. यह बात सभी वाहन चालकों को पता है. ऐसे में जिस वाहन को सीधे गुजरना होता है वह पुलिस पकड़ेंगी और रुपये वसूलेंगी इस डऱ से सीधे तय रास्ते पर न जाते हुए अपने वाहन समय पर मोड़ देते है. ताकि वे दूसरे रास्ते से भागकर पैसे बचा सके. ऐसे समय अन्य दूसरा वाहन उनकी चपेट में आ जाता है.