Published On : Sat, Aug 19th, 2017

वृक्षारोपण कर विभा फाउंडेशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Advertisement

नागपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभा फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शहर के कई भागों में संस्था के वॉलेंटियर्स ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया। गोधनी रोड स्थित सुमित नगर सोसायटी में मनपा स्थाई समिति अध्यक्ष संदीप जाधव ने वृक्षारोपण किया। जाधव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना ही,उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े युवाओं को सामाजिक कार्य से जुड़ाव के लिए प्रेरित भी किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने 15 अगस्त के दिन ही मोहगांव झिल्पी स्थित संजीवन वृद्धाश्रम में भी वृक्षारोपण किया। विभा फाउंडेशन ने राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनने का फैसला लेते हुए इस वर्ष शहर के कई भागों में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है।

फाउंडेशन बीते एक वर्ष से कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है विशेष तौर पर प्लेटफॉर्म स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराया जाता है। वृक्षारोपण समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों के साथ सुमित नगर सोसायटी के सुरेश कराड़े,सुरेंद्र साकरड़े,दीपक मालवीय,नीलेश भुजाडे,विजय ननोटकर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।