Published On : Mon, Jul 2nd, 2018

वृक्षारोपण में हर व्यक्ति हो शामिल : बावनकुले

नागपुर: पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों गोरेवाड़ा नर्सरी में वन औषधि बेहड़ा का पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के इस अभियान में हर नागरिक का सहभाग होना चाहिए. हर परिवार कम से कम 2 वृक्ष लगाने का संकल्प करे.

इस अवसर पर विधायक सुधाकर देशमुख, नगरसेविका संगीता गिरे, अर्चना पाठक, भूषण शिंगणे, जगदीश ग्वालवंशी, हरीश ग्वालवंशी, उत्पादन व व्यवस्थापन विभाग प्रधान मुख्य वन संरक्षक शेषराव पाटिल, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रामजी यादव, वन विकास महामंडल व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. एन. रामबाबू, मुख्य वन संरक्षक संजीव गौंड, जिप सीईओ संजय यादव, गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय के विभागीय व्यवस्थापक नंदकिशोर काले, उपवनसरंक्षक जी. मल्लिकार्जुन, वनसंरक्षक गिरेपुंजे उपस्थित थे.

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महिला बचत गट को मिलेगा अवसर
पालकमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत महाजेनको की मदद से महिला बचत गटों को 10 एकड़ जमीन पर 4000 पौधा रोपने का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा 20 सदस्यीय महिला बचत गट के प्रत्येक महिला को इस उपक्रम से प्रत्येक 5000 रुपये महिला आय मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा. इसकी शुरुआत कोराडी परिसर से की जाएगी. वृक्षारोपण के दौरान बेल, महुआ, आम, त्रिफला वन निर्माण के संदर्भ में भी उन्होंने जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement