नागपुर– यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 02032 / 02031 नागपुर – मुंबई – नागपुर के दरमियान 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है . इसके साथ ही रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की यात्रा सुविधा को मद्देनजर रखते हुये मध्य रेल नागपुर मंडल से चलने वाली निम्नलिखित ट्रेन में स्थाई तौर पर 2 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच जोडने का निर्णय लिया है .
गाडी नंबर 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से सिकंदराबाद से एवं गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्स्प्रेस मे दिनांक 11.02.2020 से दरभंगा से स्थाई तौर पर2 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच जोडे गए है . 2 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित अतिरिक्त कोच जोडे जाने से अब उपरोक्त ट्रेन में कोच की कुल संख्या 23 होगी . पहले यह ट्रेन कुल 21 कोच के साथ चलती थी .
इसके साथ ही रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 02034 / 02033 नागपुर – नाशिक – नागपुर के दरमियान 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 02032 / 02031 नागपुर – मुंबई – नागपुर के दरमियान 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है .