Published On : Mon, Mar 26th, 2018

ट्राई ने जारी किए नागपुर हुए इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट के नतीजे, एयरटेल का 4जी सबसे तेज़


नागपुर: ट्राई ने आज नागपुर में आयोजित इंडिपेंडेंट (स्वतन्त्र) ड्राइव टेस्ट के परिणाम घोषित किये। 5 दिनों का यह ड्राइव टेस्ट 20-24 नोवेम्बर तक सभी सेवा प्रदाताओं की प्रतिभागिता के साथ 630 किलोमीटर के लिए आयोजित किया गया था।

आज जारी रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की 4जी स्पीड 9.6 एमबीपीएस के साथ सबसे तेज साबित हुई। वोडफ़ोन 6.8 एमबीपीएस के साथ द्वितीय स्थान पर तथा आइडीया 6.1 एमबीपीएस की स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जीयो 2.2 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रहा।

एयरटेल हाल ही में एक एडवरटाइजिंग कैम्पेन लाया है। यह विज्ञापन कहता है- ‘सब कुछ ट्राय करो, फिर सही चुनो।’ यह कैम्पेन मोबाइल कस्टमर्स को सभी मोबाइल नेटवर्क ट्राय करने और उसके बाद सरवोत्तम नेटवर्क को चुनने को प्रेरित करता है। यह कैम्पेन एयरटेल को प्राप्त ‘ऊकला’ (Ookla) की स्पीडटेस्ट रेटिंग पर आधारित है जिसके अनुसार एयरटेल को लगातार तीसरी बार फास्टेस्ट मोबाइल नेटवर्क बताया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement