Advertisement
नागपुर: आज तक आपने किसी भी चौक पर ऐसा सिग्नल नहीं देखा होगा जो लेट कर ट्राफिक संभाल रहा हो. यह नजारा अंबाझरी मार्ग एलईडी चौक का है जहां बुधवार की रात से एक सिग्नल पूरी तरह टूट कर नीचे गिर गया है और ऐसे ही लोगों को सिग्नल दे रहा है.
कई घंटों से सिग्नल चालू अवस्था में पड़ा है बावजूद इसके गुरुवार शाम 5 बजे तक कोई कर्मचारी इसे सुधारने नहीं आया.
सिग्नल को फिर से लगाने की बजाय सिग्नल से कोई हादसा न हो, इसलिए सड़क पर सुरक्षा के लिए एक ड्रम लगा दिया गया है.