Published On : Mon, Feb 6th, 2017

ट्रैफिक पुलिस ने 38 बुलेट गाड़ियों के साइलेंसर बदलवाए

Advertisement


नागपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में हुड़दंग मचाने वाले 38 बुलेट चालकों पर ट्रैफिक विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की गयी है। इन सभी बुलेट चालकों से ध्वनि प्रदूषण फैलाने के लिए भारी जुर्माना भी लिया गया। साथ ही, सभी 38 बुलेट के साइलेंसर बदले गए। उल्लेखनीय है कि इन युवकों ने अपना रुआब जमाने के लिए बुलेट एनफील्ड दुपहिया के मूल साइलेंसर हटाकर उसकी जगह ज्यादा शोर करने वाले साइलेंसर फिट करा रखे थे। जिस वजह से सड़क पर दौड़ते समय उनकी दुपहिया से बेहद भड़काऊ ध्वनि निकलती थी, जिससे आम जनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

बुलेट जब्ती के बाद मैकेनिक बुलाकर ये खतरनाक साइलेंसर हटाए गए और उसकी जगह साधारण साइलेंसर जो बुलेट दुपहिया के साथ मूल रुप से होते हैं, उन्हें फिट कराया गया। इसका पूरा खर्च वाहन चालकों से वसूला गया।

ट्रैफिक विभाग की ओर से सभी 38 बुलेट वाहनों और उनके चालकों पर 52 /191 /एम् वी एक्ट वाहन में बदलाव करना और 120 /190 (2 )सीएमवीआर एक्ट यानी ध्वनि प्रदूषण एक्ट की तहत कार्रवाई की गयी। सभी 38 वाहन चालकों से दो-दो हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूले गए।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement