Published On : Mon, Oct 2nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

व्यापारियों ने बीजेपी नेताओं से अपनी बात बताई

Advertisement

पिछले कुछ सालों में सरकार ने व्यापारियों को बहुत कुछ दिया मगर अभी भी व्यापारी कई बातों को लेकर चिंतित है। सरकार की तरफ आशा भरी नजरों से, उम्मीद के साथ देख रहे हैं। हिंगना बालाजी नगर में टिम कैट नागपुर के वरिष्ठ उपाध्याय, नागपुर चिल्लर किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष, समाज के वरिष्ठ व्यापारी प्रभाकर देशमुख के निवास स्थान पर व्यापारियों का और महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, आमदार समीर मेघे आमदार सुधीर कोहले आदि राजनेताओं का संपर्क कार्यक्रम में बी सी भरतीया राष्ट्रीय अध्यक्ष कैट बोल रहे थे।

भरतीया ने बताया कि एमएसएमई में आदरणीय नीतीनजी गडकरी जी के कारण व्यापारियों को उसकी परिभाषा में सम्मिलित किया गया। करोना काल में भी सरकार से बहुत मदद मिली है। समृद्धि मार्ग के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र से व्यापार जुड़ गया है। ऐसी अनेक बातें भरतीयाजी ने उपस्थित व्यापारियों को बताया। इन नेताओं के आगे व्यापारियों की बात रखते हुए उन्होंने बताया कि अभी नाग नाले में आई बाढ़ के कारण व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया की नुकसान के आकलन की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई मगर मुआवजा जल्द से जल्द मिले इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए ऐसा निवेदन भरतिया ने किया।

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आश्वासत किया कि सारी बातों पर तुरंत कार्रवाई होगी और नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी। इससे पहले सभी नेताओं ने माताश्री कमलाजी देशमुख को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, आमदार समीर मेघे, सुधीर कोहले आदि नेताओं का स्वागत सत्कार व्यापारियों ने किया। देशमुख परिवार के सभी भाइयों और सदस्यों ने भी स्वागत किया। महिलाओं ने अपनी बात रखी और स्वागत किया। अध्यक्ष रविंद्र जैन के नेतृत्व में हिंगना व्यापारी संघ के लोगों ने भी सत्कार किया।

इस मौके पर प्रमुखता से उपस्थित थे अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल संदेश समूह , किशोर धाराशिवकर, राजकुमार गुप्ता,ज्योति अवस्थी, अरविंद अवस्थी आदि अनेक नेता उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement