Published On : Wed, Aug 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अवैध रेती भरकर ले जाते समय ट्रॅक्टर ट्राली जप्त

Advertisement

६ लाख ०४हजार रुपये का मुद्देमाल जप्त कर दो आरोपी पर गुन्हा दर्ज.

पारशिवनी – पारशिवनी तहसील के कालभैरव पेठ गाव के नजदिक नाले के पास से अवैध रेती की ट्रॅक्टर मे भरकर ले जाते हुये पारशिवनी पोलिस ने मंगलवार दोपहर २ बजे के दरम्यान पकडकर इस संबंध मे जानकारी प्राप्त न होने के कारण जब्त कर दो आरोपी पर मामला दर्ज किया गया.

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी नुसार पारशिवनी तहसील के कालभैरवपेठ के पास के नाले से अवैध रूप से भरकर ले जाते हुये पारशिवनी पोलिस .

थाने ठाणेदार राहुल सोनवणे इनके मार्गदर्शन मे डी.बी.पथक, के हेडकॉन्स्टेबल संदीप कडू, हेडकास्टेबल मुदस्सर जमाल व पोलिस नायक महेंद जळितकर टिम ने पकड कर कार्यवाही कर अवैध रेती भरकर ले जाते टॅक्टर को जप्त कर ट्रॅक्टर चालक रोशन दिलिप ढोगें व .मजदुर गजानन लक्ष्मण तिलग्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर बिना नम्बर के टॅक्टर व ट्राली किमत ६ लाख रुपये व एक ब्रास रेती किमत४ हजार रुपये सह कुल ६.०४ हजार रुपये का मुद्देमाल जप्त कर अपराध क्रमांक २३८/२२ नुसार गुन्हा दर्जकर आरोपी रोशन दिलिप ढोगे उम्र२७ वर्ष कालभैर पेठ , गजानन लक्ष्मण तिलग्राम उम्र ३९ वर्ष परसोडी निवासी के खिलाफ कलम३७९.३४ नुसार कार्यवाही आगे की जाच . पारशिवनी पोलीस स्टेशन चे नायक सिपाई महेन्द जाळितकर आगे की जांच कर रहे है.

Advertisement
Advertisement