Published On : Mon, Mar 1st, 2021

भारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 11 लाख पार

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 15,510 केस दर्जभारत में कुल COVID-19 केस 1 करोड़ 11 लाख पार, पिछले 24 घंटे में 15,510 केस दर्ज

भारत में आज कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले 15,000 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, कुछ दिनों से रोज 16,000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1.11 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 106 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.57 लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,288 मरीज से ठीक हुए हैं.

देश में अब तक कुल 1,07,86,457 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट (कोरोना से ठीक होने की दर) 97.07 प्रतिशत पर आ गई है. दैनिक आधार, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने की वजह से एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में अब 1,68,627 लोग इलाज करा रहे हैं, जो कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 28 फरवरी यानी रविवार को 6.27 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 21.68 करोड़ नमूनों की जांच की गई.

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच आज से कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान का दूसरे चरण शुरू हो गया. दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम के लोगों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण के तहत योग्य लोग आज से ही कोविन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा पायेंगे. कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा.

Advertisement
Advertisement