घोटी की पास की घटना
यवतमाल। कलंब से यवतमाल रोड़ पर 5 कि.मी. दूर घोटी ग्राम के पास कार को टिप्पर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 2 लोग बूरी तरह घायल हो गए. उन्हें यवतमाल मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया है. मगर समाचार लिखे जाने तक उनके नाम नहीं मिल पाए है. घटना के समय टिप्पर घोटी के अंदर की खदान की रास्ते से तेजगति से आ रहा था तो कार यवतमाल से नागपुर जा रही थी. टिप्पर ने कार को टक्कर मार दी. जिससे यह दुर्घटना घटी. कलंब पुलिस को रात 7.50 बजे तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.