Published On : Mon, Jul 8th, 2019

चिमूर: बाघिन सहित दो शावकों की मौत

Advertisement

महाराष्ट्र के चिमूर वन परिक्षेत्र से सटे शंकरपुर वनक्षेत्र के मेटेपार गांव के पास एक नाले में तीन बाघों के शव मिले हैं। घटना सोमवार की सुबह सामने आई। इनमें एक बाघिन व उसके दो शावक हैं। शावक आठ से नौ महिने के होने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार मेटेपार गांव के पास एक तालाब के पास स्थित जामुन के पेड़ से कुछ लोग जामुन तोड़ने ऊपर चढ़े थे तभी उन्हें पास के नाले में तीन बाघों के शव दिखाई दिए। लोगों ने इसकी जानकारी फौरन शंकरपुर के पर्यावरणविद मंडल व वन्यजीव प्रेमी अमोद गौरकर को दी। अमोद गौरकर ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन बाघों के साथ एक चीतल भी कुछ ही दूरी पर मृत पड़ा था। चीतल के दोनों पैर टूटे हुए थे।

अनुमान लगाया जा रहा है चीतल का शिकार करने व इससे विषबाधा होने के कारण बाघिन व उसके शावकों की मौत हुई है। ब्रह्मपुरी वनविभाग के डीएफओ कुलराज सिंह, चिमूर के वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिवंडे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई है।