Published On : Sat, Sep 14th, 2019

पेंच में मिला मृत बाघ

Advertisement

नागपुर: पेंच व्याघ्र प्रकल्प, पूर्व पेंच वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 536 द्वारा गश्ती के दौरान शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया. इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को सूचित करने के बाद एनटीसीए के मार्गदर्शन के अनुसार उपसंचालक मुख्य वन संरक्षक तथा क्षेत्र संचालक, पेंच व्याघ्र प्रकल्प ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव को अवगत कराया.

वहीं बाघ के शवविच्छेदन के लिए एनटीसीए कार्यालय तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक के प्रतिनिधि डा. अरुण खोलकुटे व अजिंक्य भटकर सहित 3 पशुवैद्यकीय अधिकारी नंदागवली, पशुवैद्यकीय अधिकारी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, डा. चेतन पातोंड पशुवैद्यकीय अधिकारी, पेंच व्याघ्र प्रतिष्ठान, डा. हबीब बिलाल, पशुवैद्यकीय अधिकारी टीटीसी सहित टीम घटनास्थल पर पहुंची.

जांच में पाया गया कि बाघ की उम्र करीब 2 वर्ष थी. मेल प्रजाति का था. बाघ के शरीर पर कई जगह जख्म भीतर तक हो गये थे. बाघ की मौत किसी मांसाहारी प्राणी के हमले में होने का स्पष्ट हुआ. निरीक्षण के बाद बाघ के सभी अवयव यथावत पाये गये. अधिकारियों की उपस्थिति में शवविच्छेदन के बाद उसका दहन किया गया.