नागपुर: सावनेर तहसील के खापा वन परिक्षेत्र के टेंबुरडोह बीट के एक खेत में मादा बाघ व दो सांबर की लाश मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। बाघ और सांबर तीनों की मौत करंट लगने से होना बताया जा रहा है। परिसर के बड़ेगांव स्थित एक खेत में लगे तार में दौड़नेवाले करंट के संपर्क में आने के कारण यह घटना होने की सूचना है। इस संबंध में वन विभाग में गजब की चुप्पी देखी जा रही है।
वन्यजीव परिसरों से लगे खेत खलिहानों में इस तरह वन्यजीवों के शिकार हो जाने की कई घटनाएं होने से सभी सकते में हैं। मारे गए वन्यजीवों की पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement